2 मार्च को फांसी पर लटकाया रेप का आरोपी

भोपाल. मप्र के सतना की अदालत ने 4 साल की एक बच्ची से रेप के आरोपी को फांसी की सजा सुनाई है। रेप की यह घटना इतनी बर्बरतापूर्ण थी कि बच्ची को कई महीनो तक एम्स में इलाज से गुजरना पड़ा था। अब अदालत दोषी शिक्षक महेंद्र सिंह गोंड को 2 मार्च को फांसी दी जाएगी।
जबलपुर के जेल में फांसी दी जाएगी
दोषी शिक्षक महेंद्र सिंह गोंड को जबलपुर के जेल में फांसी दी जाएगी हालांकि दोषी सुप्रीम कोर्ट में अपील कर सकता है अगर सुप्रीम कोर्ट फैसले को बरकरार रखता है तो दोषी के पास राष्ट्रपति से भी दया की अपील करने का विकल्प है लेकिन इन दोनों जगहों पर उसकी अपील खारिज कर दी जाती है तो 2 मार्च को उसे फांसी की सजा मिलेगी।
बच्ची को अगवा कर जंगल में रेप किया
दोषी शिक्षक महेंद्र सिंह गोंड ने 30 जून 2018 की रात को बच्ची को अगवा कर के जंगल में ले गया और वहीं उसे साथ रेप किया बाद में महेंद्र को लगा कि वह मर चूकी है और यह सोच कर उसने उसे छोड़ दिया। परिवारवालों ने जब बच्ची की तलाश की तो बच्ची अधमरी हालात में मिली बाद में राज्य सरकार ने चार्टड विमान से इलाज के लिए बच्ची को एम्स में इलाज के लिए भेजा। इस मामले पर पुलिस ने तुरंत कार्यवाही की और दोषी को गिरफ्तार किया।