कमलनाथ सरकार रेत के खेल में लगी, जनता त्राहिमाम कर रही- डॉ. नरोत्तम मिश्रा

भोपाल. पूर्व मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि पूरी प्रदेश सरकार रेत के खेल में लगी है। कोई बताए कि क्या मुख्यमंत्री कमलनाथ व मंत्री क्या किसान के खेत में गए। मूंग, उड़द सोयाबीन जैसी फसलें अतिवृष्टि से बर्बाद हो गई हैं। ये एयरकंडीशंड में बैठकर कभी निवेश तो कभी किसी अन्य के खयाली पुलाव जनता को दिखा रहे है। किसान त्राहिमाम-त्राहिमाम कर रहे हैं। सरकार को किसान की चिंता नहीं है। किसान बर्बादी की कगार पर है लेकिन कोई सुन नहीं रहा है। सरकार नाम की चीज इस प्रदेश में रही है ऐसा प्रतीत हो रहा है।