सिंधिया समर्थकों के सत्ता-संगठन में समायोजन पर सहमति बन सकती है

भोपाल. ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थकों की सत्ता और संगठन में समायोजन पर कोई सहमति बन सकती है। शनिवार को सिंधिया भोपाल आकर सीहोर में भाजपा के जिलाध्यक्षों के दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग में शामिल होंगे। इस दौरान उनकी मुलाकात भाजपा संगठन के पदाधिकारियों और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से होगी। वहीं पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में लंबे समय से अटके मंत्रिमंडल विस्तार और संगठन की प्रदेश कार्यकारिणी में कुछ नेताओं को शामिल किया जा सकता है।
जानकारी के अनुसार सिंधिया रात को भोपाल में ही रूकेंगे और अलगे दिन ग्वालियर रवाना होंगे। भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी भी घोषित होनी है जिसे लेकर कई दौर की बैठकें हो चुकी है। माना जा रहा है कि सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों में इसे अंतिम रूप दिया जा सकता है। वहीं मंत्रिमंडल सहित निगम-मंडलों में नियुक्तियों को लेकर भी रणनीति तैयार की जा सकती है।
विधायक दल की बैठक 27 को
28 दिसंबर से होने वाले विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर भाजपा विधायक दल की बैठक 27 दिसंबर को होगी। बैठक मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित की गई है। इसमें पार्टी की प्रदेश सह प्रभारी पंकजा मुंडे भी हिस्सा लेंगी। बैठक में विधानसभा सत्र में पार्टी की रणनीति को अंतिम रूप दिया जाएगा।