मंत्रिमण्डल विस्तार में तुलसी सिलावट और गोविंदसिंह राजपूत ने मंत्री पद की ली शपथ

भोपाल. काफी समय से मंत्रिमण्डल के विस्तार की अटकलों को रविवार की दोपहर में राजभवन में हुए मंत्रिमण्डल विस्तार के बाद से विराम लग गया है। महज 8 मिनट चले मंत्रिमण्डल के विस्तार में पहले सांवेर से विधायक तुलसी सिलावट और सुरखी से विधायक गोविंद सिंह राजपूत को राज्यपाल आनंदी बेन से शपथ दिलाई है। मंत्रिमण्डल के शपथग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान शामिल रहें।
मंत्रिमण्डल के शपथग्रहण समारोह में मंच पर राज्यपाल आनंदी बेन, सीएम शिवराजसिंह चौहान के अलावा दो कुर्सियां लगाई गयी थी जिनमें से एक पर तुलसी सिलावट और दूसरी पर गोविंद सिंह राजपूत को बिठाया गया था। समारोह राष्ट्रीय गीत जनगणमन से शुरू और समापन के साथ किया गया है।
ये विधायक हैं मंत्री पद के दावेदार
विंध्य अंचल – राजेंद्र शुक्ल, गिरीश गौतम, नागेंद्र सिंह, केदारनाथ शुक्ला और रामलल्लू वैश्य
महाकौशल – गौरीशंकर बिसेन, संजय पाठक, अजय विश्नोई और जालम सिंह पटेल
मध्य भारत – सीतासरण शर्मा, रामपाल सिंह, करण सिंह वर्मा और रामेश्वर शर्मा
मालवा-निमाड़- मालिनी गौड़, रमेश मेंदोला, यशपाल सिंह सिसोदिया और चेतन्य कश्यप
बुंदेलखंड – हरीशंकर खटीक, प्रदीप लारिया और शैलेंद्र जैन