वाहनों पर 50 प्रतिशत की छूट 15 फरवरी से मिलेगी, ग्वालियर व्यापार मेला ऑफिस में होंगे वाहनों के रजिस्ट्रेशन

ग्वालियर. मप्र के सीएम शिवराजसिंह चौहान विशेष वायुयान से रविवार की सुबह ग्वालियर पहुंच कर ग्वालियर व्यापार मेला का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया है। मुख्यमंत्री ने ग्वालियर व्यापार मेला कार्यालय पहुंचकर यहां मेला कार्यालय के शुभारंभ पर बतौर मुख्य अतिथ संबोधित करते हुए सीएम शिवराजसिंह ने ग्वालियर व्यापार मेला में वाहनों पर मिलने वाली छूट 15 फरवरी मिलेगी। इस शर्त के साथ मिलेगी वाहनों को ग्वालियर में रजिस्टर्ड कराना होगा। पिछले व्यापार मेला में वाहनों से मिली छूट की वजह से ग्वालियर आरटीओ कार्यालय में लगभग 40 करोड़ का राजस्व मिला था।
इस मौके पर सीएम बोले हैं कि ग्वालियर व्यापार मेला, ग्वालियर की पहचान हे। कोरोना को लेकर असमंजस था। केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्यसिंधिया से व्यापार मेला शुरू करने को लेकर काफी चर्चा होने के बाद मेला शुरू करने का फैसला लिया गया है। इसे और समृद्ध बनाया जायेगा और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी मेला शुभारभ करने पर मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया हैं।
मोतीमहल पहुंचे शिवराज
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मेला कार्यालय का शुभारंभ करने के बाद मोतीमहल परिसर पहुंच गए हैं। यहां विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी को देखेंगे। साथ ही ई-ऑफिस का शुभारंभ भी करेंगे। मुख्यमंत्री मोतीमहल स्थित मान सभागार में संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर नगर निगम के विकास कार्यों की समीक्षा भी करेंगे। इसके बाद दोपहर 2.10 बजे फूलबाग मैदान पहुंचकर विभिन्न विभागों के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। साथ ही विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को सहायता वितरित करेंगे। इसके बाद शाम को 3.50 बजे सिरोल पहाड़िया पहुंचकर अटल स्मारक के लिए चिन्हित भूमि का निरीक्षण करेंगे। मुख्यमंत्री वहां से शाम 4.30 बजे आरोग्यधाम चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र के 11वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल होंगे। आरोग्यधाम से शाम 6.30 बजे महाराजपुरा विमानतल के लिए रवाना होंगे और वहां विमान द्वारा भोपाल के लिए निकलेंगे।