शरजील के लैपटॉप मिला दंगा भड़़काने वाला पोस्टर, तभी इंटरनेशनल मीडिया में कवरेज मिलेगा

नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी की साकेत अदालत ने राजद्रोह के मामले में गिरफ्तार शरजील इमाम को 3 दिन की पुलिस रिमाण्ड पर भेज दियाहै। शरजील के मोबाइल और लैपटॉप की जांच में जामिया हिंसा से जुड़े अहम सबूत हाथ लगे हैं। क्राइम ब्रांच अब जामिया हिंसा में भी शरजील को गिरफ्तार कर सकती हैं। पुलिस ने शरजील के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े 15 लोगों की भी पहचान की गयी है और उन्हें पूछताछ के लिये बुलाया हे। इसमें जामिया और अलीगढ़ यूनिवर्सिटी हके छात्र शामिल हैं।
यह पोस्टर दिल्ली पुलिस को शरजील के लैपटॉप से मिला है। पुलिस के अनुसार 14 दिसम्बर को यह पर्चे बांटे गये थे और 15 को जामिया में हिंसा हुई थी और यह लोग दिल्ली में हजारों की संख्या में जमा हो कर दिल्ली में चक्का जाम करना चाहते थे जिससे इंटरनेशनल मीडिया में कवरेज मिले।