मप्र आईपीएस मीट के सांस्कृतिक कार्यक्रम में आईजी ग्वालियर राजा बाबू सिंह के नेतृत्व में (ग्वालियर जंक्शन) थीम पर प्रस्तुति दी

भोपाल. आईपीएस मीट के सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रदेशभर के चुनिंदा आईपीएस अधिकारियों ने ग्रुप डांस किया। आईपीएस मीट के सांस्कृतिक कार्यक्रम में दी गई पहली प्रस्तुति आईजी ग्वालियर राजा बाबू सिंह के नेतृत्व में (ग्वालियर जंक्शन) थीम पर आधारित थी। इस कार्यक्रम में एसपी नवनीत भसीन, एसपी संपत उपाध्याय, एसपी नागेंद्र सिंह, एसपी रघुवंशी भदौरियां ने आईजी ग्वालियर राजा बाबू सिंह के नेतृत्व में शानदार प्रस्तुति दी। ग्वलियर के पुलिस अधिकारियों ने (शेर पर सवा सेर) नाटक पर अपनी प्रस्तुति दी और भगौरिया नृत्य किया।
आईपीएस अफसरों की ओर से कव्वाली का भी आयोजन हुआ
भोपाल जोन के आईपीएस अधिकारियों की ओर से (तंदूरी चिकन विथ रसगुल्ला) नाटक पर एडीजी अरूण मोहन राव ने नेतृत्व में प्रस्तुती दी गई। इंदौर आईजी विवेक शर्मा और उज्जैन आईजी राकेश गुप्ता के नेतृत्व में कार्यक्रम पेश किए गए। इस कार्यक्रम में एसपी सचिन अतुलकर ने (शिव तांडव) की प्रस्तुति दी। लघु नाटक (झुमरू) का भी मंचन किया गया। आईपीएस अफसरों की ओर से शांति और उल्लास पर आधारित कव्वाली का भी आयोजन हुआ।
आईपीएस मीट सांस्कृतिक कार्यक्रम के विजेता
प्रथम- जबलपुर जोन
द्वितीय- भोपाल जोन
तृतीय- इंदौर, उज्जैन जोन
चतृर्थ- ग्वालियर-चंबल