दिल्ली हिंसा की जांच एसआईटी ने शुरू की

नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस ने लोगों से अपील की है कि उत्तरपूर्वी दिल्ली में 23 फरवरी से फैली हिंसा के बारे में अगर उनके पास हिंसा से संबधित जानकारी है तो वह पुलिस से सांझा कर सकती है। आपको बता दें कि हिंसा में मरने वालों की संख्या अब तक 38 हो चुकी है दिल्ली पुलिस ने हिंसा की जांच के लिये एसआईटी का गठन किया गया हैं।
दिल्ली पुलिस ने कहा है कि जो भी लोग घटना के गवाह हैं खासतौर से मीडियाकर्मी या अगर किसी के पास घटना की कोई जानकारी है या जिनके पास किसी घटना की फोन या मोबाइल से ली गई रिकॉर्डिंग है तो वह पुलिस से संपर्क करें। दिल्ली पुलिस ने कहा है कि ऐसी किसी भी जानकारी रखने वाला शख्स डीसीपी ऑफिस, उत्तर पूर्वी जिला, सीलमपुर में किसी भी कार्यदिवस पर इस नोटिस के प्रकाशन के सात दिनों के अंदर संपर्क कर सकता है।
दिल्ली पुलिस ने बनाई एसटीआई
उत्तर पूर्वी दिल्ली क्यों और कैसे जला? यह हादसा था या फिर सोची समझी रणनीति के तहत फैलाया गया दंगा? इन सवालों के जवाब तलाश कर जवाबदेही तय करने के लिये गठित दिल्ली पुलिस अपराध शाखा की एसआईटी ने जांच गुरूवार की रात से ही शुरू कर दी है। एसआईटी का गठन गुरूवार की दोपहर बाद ही किया गया ।